Dhanbad News : धनबाद बैंक मोड़ विकास नगर की वृद्धा तारामती चौरसिया (89) शनिवार शाम को राष्ट्रीय टीवी चैनल सोनी टीवी के पर्दे पर दिखी. तारामती महाकुंभ स्नान के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हुयी थी व उन्हें सोनी टीवी ने अपने बहुचर्चित डांस एपिसोड डांस का टशन में आमंत्रित किया था. राष्ट्रीय टीवी चैनल पर तारामती को देखने के लिए परिजनों, जानने वालों व बैंकमोड़ के लोगों में उत्सुकता थी. तारामती के घर उनके साथ पुत्र संजय चौरसिया, पुत्रवधू सीमा चौरसिया, पोता गौरव व पोती खुशी सहित आस पड़ोस के लोगों ने एक साथ बैठ कर एपिसोड को देखा. दैव शक्ति का प्रभाव है कि यहां पहुंच पायी : तारामती अपने को सोनी टीवी पर देख कर तारामती चौरसिया भाव विह्वल दिखी. उन्होंने प्रभात खबर को बताया कि सब कुछ दैव शक्ति का प्रभाव है. बताया कि वह साधारण परिवार से है. पुत्र बैंकमोड़ में पान की दुकान चलाता है. ऐसे में कोई शक्ति ही है, जिसने उसे आज राष्ट्रीय स्तर पर टीवी पर लाया. इसके लिए उन्होंने सोनी टीवी वालों के साथ-साथ अन्य मीडिया को धन्यवाद दिया. बताया कि वह चारों धाम सहित देश के करीब सभी धर्म स्थलों के दर्शन कर चुकी है. आज टीवी पर आयी, अखबार में छपा, यह भी अच्छा लगा.
परिजनों व रिश्तेदारों ने भी देखा कार्यक्रम
टीवी पर आने की खबर प्रकाशित होने के बाद तारामती चौरसिया को बधाई का तांता लग गया. वृद्धा की पुत्री मधु देवी (रफीगंज), नाती वन अधिकारी सुनील चौरसिया (शिमला), नाती इनकम टैक्स अधिकारी रवि कुमार (टाटा), नतिनी सुमन कुमारी व सतेन्द्र चौरसिया (पटना), भगना दीपक चौरसिया (रफीगंज), समधी जवाहर चौरसिया (राजगंज) आदि ने बधाई दी व टीवी कार्यक्रम का मजा लिया.
रुद्राक्ष की माला परी को पहनायी
सोनी टीवी के कार्यक्रम डांस का टशन एपिसोड के दौरान तारामती देवी ने महाकुंभ से लायी रुद्राक्ष की माला बाल कलाकार परी को पहनायी व जीत का आशीर्वाद दिया. साथ ही परी जीतेगी-परी जीतेगी का शोर मचाया. उनके साथ पुत्र संजय चौरसिया भी थे. एंकर ने तारामती को लेकर बार-बार दादी शब्द का प्रयोग किया. तारामती ने सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती को भाई व मिथुन ने उन्हें दीदी कहकर पुकारा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

