Dhanbad News: झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में चयनित सहायक आचार्यों की काउंसेलिंग बुधवार बीएसएस बालिका उवि में सुबह 10 बजे से शुरू हुई. तय समय के पहले सहायक आचार्य के लिए चयनित अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे. काउंसेलिंग में 104 अभ्यर्थियों को शामिल होना था. सभी की काउंसेलिंग की गयी है. इसमें से 83 के प्रमाण पत्र समेत अन्य सभी कागजात सही पाये गये. वहीं 21 अभ्यर्थियों के कागजात में ऑब्जेक्शन लगा है. कुछ को सारे कागजात सही करके देने के लिए 24 घंटे का समय दिया गया है वहीं कुछ पर रोक इसलिए लगा दी गयी कि जिस संस्थान से वह पासआउट हुए हैं उस वक्त उस संस्थान की मान्यता थी या नहीं. इसके लिए जरूरी कागजात की मांग की गयी है. वहीं चयनित 83 की प्रक्रिया पूरी कर मुख्यालय भेजा जायेगा. मुख्यालय के आदेश पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

