Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम धनबाद के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर द्वारा शिक्षा मंत्रालय के मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत आयोजित नर्चरिंग फ्यूचर लीडरशिप प्रोग्राम का समापन शुक्रवार को हुआ. यह कार्यक्रम छह अक्तूबर से चल रहा था. कार्यक्रम में देशभर के प्रमुख विश्वविद्यालयों जैसे सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ बिहार, आइआइटी (बीएचयू) वाराणसी, आइआइईएसटी शिबपुर, विनोबा भावे यूनिवर्सिटी और बीबीएमकेयू धनबाद के शिक्षकों ने भाग लिया. इसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप शिक्षकों में नेतृत्व कौशल और संस्थागत विकास की भावना को बढ़ावा देना था. पांच दिवसीय कार्यक्रम में 16 इंटरएक्टिव सत्र, फील्ड विजिट और योग सत्र शामिल रहे. समापन सत्र की मुख्य अतिथि प्रो. केका ओझा (डीन, सीइपी) ने कहा कि यह पहल शिक्षकों में व्यक्तिगत और सामूहिक नेतृत्व दोनों को प्रोत्साहित करती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

