30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब एक दिन में मिलेगी स्वॉब जांच रिपोर्ट, धनबाद, गिरिडीह और संताल के लोगों को मिलेगी राहत

पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में कोविड-19 की जांच के लिए तीन मशीनें लग चुकी हैं. मंगलवार को एक और मशीन लग जायेगी. 29 अप्रैल से एक दिन में ही कोविड-19 के लिए आने वाली स्वॉब के सैंपलों की जांच होगी और रिपोर्ट जारी होगा. उक्त बातें उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को प्रभात खबर के संजीव झा से बातचीत में कही.

धनबाद : पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (पीएमसीएच) में कोविड-19 की जांच के लिए तीन मशीनें लग चुकी हैं. मंगलवार को एक और मशीन लग जायेगी. 29 अप्रैल से एक दिन में ही कोविड-19 के लिए आने वाली स्वॉब के सैंपलों की जांच होगी और रिपोर्ट जारी होगा. उक्त बातें उपायुक्त अमित कुमार ने सोमवार को प्रभात खबर के संजीव झा से बातचीत में कही.

Also Read: लॉकडाउन के कारण झारखंड में फंसे 250 कश्मीरी, जानें किस हाल में हैं

उन्होंने कहा कि पीएमसीएच में पहले एक मशीन से ही स्वॉब जांच हो रही थी. टीम को भी परेशानी हो रही थी. लेकिन, अब यहां तीन मशीनों से जांच शुरू हो गयी है. डॉक्टर व तकनीशियन दो शिफ्टों में 16 से 18 घंटे जांच कर रहे हैं. रविवार को 314 स्वॉब की जांच हुई. जबकि तीन दिन पहले तक यहां 30-40 स्वॉबों की जांच हो रही थी. इसलिए यहां स्वॉब काफी पेंडिंग हो गये थे.

आज शाम तक केवल 160 स्वॉब ही जांच के लिए पेंडिंग है. 28 अप्रैल तक पेंडिंग मामले खत्म हो जायेंगे. इसके बाद एक दिन में जांच प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी. एक स्वॉब जांच में कम से कम छह घंटा लगता है. कहा कि पीएमसीएच के किसी भी रिपोर्ट को अब तक चुनौती नहीं मिली है. दूसरे स्थानों पर भी यहां की रिपोर्ट शत-प्रतिशत सही निकली है.

Also Read: Corona Effect : हेमंत सरकार का फैसला, 3 मई तक नहीं खुलेंगी दुकानें, रहेगी पहले वाली स्थिति
जांच किट की कोई कमी नहीं

एक सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि पीएमसीएच में स्वॉब जांच के लिए किट की कमी नहीं है. पर्याप्त मात्रा में किट उपलब्ध है. राज्य मुख्यालय से लगातार किट भेजा जा रहा है. जांच में लगे सभी डॉक्टरों व कर्मियों को पीपीई किट सहित अन्य सुरक्षा सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं. लैब को भी लगातार सैनिटाइज कराया जा रहा है. स्वॉब जांच कराने वाले लोगों को क्वारंटाइन में रखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें