– एक सितंबर को होना था बंद, एक माह के लिए बढ़ा दी गयी तिथि
संवाददाता, धनबाद
डाक मुख्यालय की ओर से रजिस्टर्ड पोस्ट सेवा को बंद करने की तिथि अब एक माह के लिए बढ़ा दी गयी है. पहले यह सेवा एक सितंबर को बंद होनी थी, जिसे एक अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है. अक्तूबर माह से रजिस्टर पोस्ट को बंद कर दिया जाएगा. विभाग का कहना है कि ग्राहकों को नई व्यवस्था के साथ सहज होने और विकल्प अपनाने का समय देने के लिए यह फैसला लिया गया है. विभाग के अनुसार, पहले की रजिस्टर पोस्ट सेवा के जरिए लोग सुरक्षित तरीके से दस्तावेज, आवेदन, पत्र और अन्य जरूरी कागजात सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों तक पहुंचाते थे. यह सेवा अधिकतर प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म, कानूनी दस्तावेजों और महत्वपूर्ण पत्राचार के लिए उपयोग की जाती रही है. इसका विलय स्पीड रजिस्टर पोस्ट सेवा में कर दिया जाएगा.लोगों की प्रतिक्रिया और संभावित असर
रजिस्टर पोस्ट सेवा के एक्सटेंशन से आम लोग व परीक्षार्थी फिलहाल राहत महसूस कर रहे हैं. कई लोग मानते हैं कि अचानक रजिस्टर पोस्ट सेवा बंद होने से आवेदन और दस्तावेज भेजने में परेशानी हो सकती थी. वहीं रजिस्टर पोस्ट का स्पीड पोस्ट में विलय होने से लोगों को पोस्ट भेजने के लिए ज्यादा शुल्क देना होगा. डाक विभाग का अनुमान है कि धीरे-धीरे ग्राहक नई व्यवस्था के आदी हो जाएंगे और इसका लाभ बेहतर ढंग से उठा पाएंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

