Dhanbad News : भेलाटांड़ बस्ती के हरिजन टोला में डायरिया से पीड़ित तीन नये मरीज मिलने से लोग सकते में आ गये. हालांकि भेलाटांड़ व कसियाटांड़ के मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर लौट भी रहे हैं. फिलहाल पुराने मरीजों में उत्तम कुमार महतो (7) तथा साक्षी कुमारी (3) टाटा के जामाडोबा अस्पताल में इलाजरत हैं. वहीं जीतु महतो, नंदू महतो इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी करा कर अपने घर में आराम कर रहे हैं. सोमवार को राजवीर कालिंदी (4) को अचानक दस्त व उल्टी होने लगी. उसे झरिया के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मंगलवार को सुपोला देवी (62), टेनिया कालंदी(33) को टाटा के केंद्रीय अस्पताल जामाडोबा में दाखिल कराया गया, जहां दोनों इलाजरत हैं. सूचना पाकर टीएसएफ के चिकित्सक डॉ विवेकानंद पात्रा, डॉ नीतीश नंदी टीम के साथ मौके पर पहुंच गांव में शिविर लगाया और लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. वहीं एएनएम कलावती देवी के नेतृत्व में लोगों को डायरिया के प्रति जागरूक किया गया. लोगों को पानी उबाल कर सेवन करने की अपील की गयी. डॉ पात्रा ने बताया कि भेलाटांड़ जहां सबसे अधिक पीड़ित मिले थे, अब वहां डायरिया से पीड़ित कोई नहीं है. धीरे-धीरे काबू पा लिया गया है. उन्होंने गांव में सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव तथा जन जागरण अभियान चलाने का निर्देश दिया है. टीएसएफ की एएनएम कलावती देवी, धनंजय रजवार, सहिया पुष्पा देवी, सेविका कम्मो कुमारी, सहिया सखी रीता देवी, शीला देवी, पुष्पा देवी, शहनाज बानों ने लोगों को जागरूक किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

