Dhanbad News: नयी दिल्ली पुलिस ने साइबर क्राइम मामले में मंगलवार को निरसा थाना क्षेत्र के पीठाकियारी गांव से अमर रविदास को गिरफ्तार कर लिया. अमर पर बैंक अधिकारी बनकर लाखों की साइबर ठगी का आरोप है. इसी मामले में चिरकुंडा नीचे बाजार रविदास टोला निवासी त्रिलोचन रविदास की तलाश में दिल्ली पुलिस पहुंची, लेकिन इसकी भनक लगते ही वह फरार हो गया. पुलिस को सूचना मिली है कि त्रिलोचन बंगाल भाग गया है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट थाना में इस संबंध वर्ष 2018 में कांड संख्या 58/18 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है