धनबाद.
आइआइटी आइएसएम में बीटेक सत्र 2025-29 की शुरुआत 28 जुलाई से होगी. नामांकित विद्यार्थियों को 28 जुलाई तक ऑनलाइन फीस भुगतान और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया संस्थान की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से पूरी कर लेनी है. यह प्रक्रिया 23 जुलाई को अपराह्न तीन बजे से शुरू होगी, जो 28 जुलाई को शाम छह बजे तक चलेगी. 24 जुलाई को विद्यार्थियों की फिजिकल रिपोर्टिंग की प्रक्रिया पूरी होगी. वहीं 25 जुलाई को ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित किया जायेगा. 26 को दस्तावेजों का सत्यापन व 27 जुलाई को नवप्रवेशित विद्यार्थियों को कैंपस टूर कराया जायेगा. 28 जुलाई से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी.जोसा ने पांचवें राउंड की काउंसलिंग के लिए जारी किया कटऑफ
इधर जोसा की ओर से पांचवें राउंड की काउंसलिंग के लिए कटऑफ जारी कर दिया गया है. इस राउंड में चयनित विद्यार्थियों के लिए प्रवेश शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2025 निर्धारित की गयी है. वहीं छठे और अंतिम राउंड का कटऑफ 16 जुलाई को जारी होगा. इसमें चयनित छात्रों को 20 जुलाई तक शुल्क जमा करने का मौका दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है