Dhanbad News : कांग्रेस पार्टी की बैठक शनिवार को निरसा बाजार में हुई. बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुधांशु शेखर झा ने कहा कि पंचेत जलाशय के सैकड़ों विस्थापितों और उनके हजारों आश्रित परिवारों के हित की अनदेखी की जा रही है. डीवीसी अधिकारियों की नौकरशाही प्रवृत्ति यहां उनकी भावी योजना के लिए बाधक बनी हुई है. कहा कि पंचेत जलाशय के इर्द-गिद बसे सैकड़ों गांवों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. कहा कि पंंचेत जलाशय वास्तुहारा संग्राम समिति अपने हक की लड़ाई लड़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है