Dhanbad News: बड्स गार्डेन स्कूल, दलूडीह राजगंज में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी कैंप में 550 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं. इनमें साढ़े चार सौ छात्राएं शामिल हैं. यहां कैडेट्स को अनुशासन, चरित्र निर्माण, भाईचारा, साहस और नि:स्वार्थ सेवा भाव का पाठ सिखाया जा रहा है. यहां राज्य के सात जिलों क्रमश: धनबाद, गिरिडीह, जामताड़ा, देवघर, दुमका, साहेबगंज और पाकुड़ के कैडेट्स शामिल हैं. इनको राष्ट्रीय सशस्त्र बल के अधिकारियों व जवानों द्वारा राष्ट्र सेवा के साथ-साथ सशस्त्र बल में भाग लेकर आदर्श जीवन जीने, नेतृत्व क्षमता एवं व्यक्तित्व विकास के लिए प्रेरित किया जा रहा है. कैंप में कैडेट्स को पीटी, परेड, ड्रील, खेलकूद, योग व फायरिंग का प्रशिक्षण कराया जा रहा है. सोमवार को प्रभात खबर के वरीय संपादक जीवेश रंजन सिंह बतौर मुख्य अतिथि कैंप में शामिल हुए. बड्स गार्डेन स्कूल की स्काउट एंड गाइड टीम ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. श्री सिंह ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि एनसीसी युवाओं को अनुशासन और जिम्मेदारी सिखाने का सर्वोत्तम माध्यम है.
पीटी, परेड, योग और वेपन ट्रेनिंग का अभ्यास :
कैंप में कैडेट्स को पीटी, परेड, ड्रिल, खेलकूद और योग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही वेपन ट्रेनिंग, इसके रखरखाव, फायरिंग और मैप रीडिंग की जानकारी भी दी जा रही है. सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से कैडेट्स में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास किया जा रहा है.रक्तदान, पौधरोपण व साइबर सेफ्टी पर विशेष सत्र : कैंप के दौरान कैडेट्स को समाजहित में रक्तदान के लिए प्रेरित किया गया. कई कैडेट्स ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. इसमें ह्यूमैनिटी हेल्पिंग हैंड्स टीम ने सहयोग किया. वन विभाग की ओर से एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कैडेट्स ने पौधरोपण किया. साइबर सेफ्टी और अग्निशमन पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया. उनके स्वास्थ्य की भी जांच करायी गयी.
वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में प्रशिक्षण :
कैंप का आयोजन ग्रुप कमांडर हजारीबाग ब्रिगेडियर एस गोपीकृष्णन के निर्देश पर कर्नल कुमार रंजय सिंह की देख-रेख में हो रहा है. इसमें कई सैन्य अधिकारी और प्रशिक्षक कैडेट्स को मार्गदर्शन दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

