जिले के प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट मुनीडीह का भटिंडा फॉल भी लोगों की लिस्ट में है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ही यहां लोग घूमने और पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. यहां की खुबसूरत वादियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. गुरुवार को भी लोग यहां पिकनिक करने पहुंचे. इस दौरान भटिंडा फॉल की खुबसूरती को अपने कैमरे में कैद करते दिखे.
बोटिंग का ले रहे आनंद
भटिंडा फाॅल में लोग बोटिंग का भी लुत्फ उठा रहे हैं. यहां पिछले साल ही बोटिंग की शुरुआत की गयी थी. लोग इसे काफी पसंद कर रहे है. इसके लिए दो बोट की व्यवस्था की गयी है. भीड़ को देखते हुए बोट की संख्या बढ़ाकर चार की जायेगी. बोटिंग करने वालों को लाइफ जैकेट दिया जा रहा है. हर बोट पर एक गोताखोर भी तैनात किया जा रहा है.
रेस्टोरेंट व स्टॉलों में ले रहे व्यंजनों का लुत्फ
भटिंडा फॉल परिसर में एक रेस्टोरेंट भी चल रहा है. इसके साथ खाने-पीने के सामानों के अनेक स्टॉल भी खुल गये हैं. यहां पर लोगों को पानी समेत अन्य जरूरी सामान भी मिल जाते है. ऐसे में यहां आ रहे सैलानियों को काफी सुविधा हो रही है.
झूले का उठा रहे आनंद
भटिंडा फॉल में आने वाले सैलानियों के लिए झूले की भी व्यवस्था की गयी है. बच्चों के लिए झूला लगाया गया है. फॉल के ऊपर से लेकर नीचे तक के इलाकों में जाने के लिए अलग-अलग रास्ते हैं.
कैसे पहुंचें भटिंडा फॉल
मुनीडीह का भटिंडा फॉल धनबाद मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर है. यहां आने के लिए धनबाद-बोकारो मुख्य सड़क स्थित पुटकी थाना से मुनीडीह कोलियरी के रास्ते मुनीडीह बाजार के बाद शनि मंदिर से बायें पीसीसी रोड होते हुए या बालूडीह चौक से सीपीपी प्लांट के रास्ते टेटंगाबाद ( कारीटांड़ ) होकर आसानी से पहुंचा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

