Dhanbad News: खेलो इंडिया के तहत झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से बड्स गार्डेन स्कूल राजगंज में आयोजित अस्मिता फुटबॉल बालिका प्रतियोगिता-2025 संपन्न हो गयी. प्रतियोगिता में अंडर 13 में बड्स गार्डेन फुटबॉल एकेडमी ने एमपीएल निरसा को 2-0 से हराकर विजेता रही. अंडर 15 में एमपीएल स्पोर्ट्स निरसा ने टाटा स्टील फुटबॉल को 2-0 तथा अंडर 17 में जिंदल एकेडमी पतरातू ने टीएसएफ को एक गोल से पराजित कर विजेता बनी. विजेता टीमों को 50-50 हजार रुपये व उपविजेता एमपीएल निरसा (13), टीएसएफ (15) व टाटा फाउंडेशन (17) को 30-30 हजार रुपये पुरस्कार दिये गये. बड्स गार्डेन एकेडमी की अनन्या कुमारी को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट का खिताब मिला. अंडर 13 में गुंजन कुमारी, 15 में भारतीय मरांडी व 17 में अनामिका कुमारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. प्रतियोगिता में 18 टीमों ने हिस्सा लिया.
विजेता टीमों को 50 हजार व उप विजेता को मिला 30 हजार का चेक
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड फुटबॉल संघ के सचिव गुलाम रब्बानी, डीएसओ उमेश लोहरा, साईं रांची के असिस्टेंट कोच हबीब अली, टूरिस्ट डिपार्टमेंट के संतोष कुमार, डीएफए के अध्यक्ष मो सलाउद्दीन, संयुक्त सचिव शुभंकर, स्टेट कोऑर्डिनेटर आशीष बोस, आयोजन समिति के सचिव प्रमोद चौरसिया, चेयरमैन एके पाल ने विजेता व उपविजेता टीमों के बीच पुरस्कार वितरण किया. आयोजन में खेल शिक्षक दीपक कुमार, प्रदीप कुमार, पिंटू कुमार, संजय तिवारी, जितेंद्र रवानी, रविंद्र महतो, अजय रावत, निर्णायक उदय मिश्रा, संजय हेंब्रम, ललिता, बसंती, पूजा, रेखा, जेवियर टुडू, रवि हेंब्रम का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है