प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में सांसद खेल महोत्सव 2025 का आयोजन किया जा रहा है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में इसकी शुरुआत 14 दिसंबर को बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया जायेगा, जबकि समापन 21 दिसंबर को होगा. यह जानकारी रविवार को सांसद ढुलू महतो ने जगजीवन नगर स्थित सांसद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने कहा कि इस महोत्सव में क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाॅल, वॉलीबॉल, कबड्डी, कुश्ती, जूडो, एथलेटिक्स, शतरंज व तीरंदाजी आदि प्रतियोगिता आयोजित होंगी. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों के युवाओं की प्रतिभा को निखारना है. सांसद श्री महतो ने बताया कि इसमें भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इधर धनबाद लोकसभा क्षेत्र के अलावा पूरे राज्य से खिलाड़ी भाग लेंगे. उन्होंने धनबाद, बोकारो, झरिया, सिंदरी, निरसा व चंदनकियारी के सभी युवाओं से इसमें बढ़-बढ़कर भाग लेने व अपने क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करने की अपील की. मौके पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि नितिन भट्ट, संजय झा, बलदेव महतो, मिल्टन पार्थ सारथी, बॉबी पांडे, सुनील चौधरी, मनीष साव, मुकेश यादव, जग्गु साव व कैलाश गुप्ता आदि उपस्थित थे.
इंडियन आइडल प्रतिभागी अभिषेक को वोट करने की अपील
सांसद श्री महतो ने कहा कि इंडियन आइडल सीजन 16 में धनबाद के प्रतिभाशाली गायक अभिषेक कुमार शानदार प्रदर्शन कर रहे है. उन्होंने अभिषेक के समर्थन में जनता से वोट देने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

