17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद ढुलू महतो नहीं हुए हाजिर, गवाह का बयान दर्ज

अदालत से : अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तारीख 12 जुलाई 2024 निर्धारित कर दी है.

विधि प्रतिनिधि,धनबाद,

ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर मुकेश चंदानी को धनबाद परिसदन बुलाकर धमकी देने व रंगदारी मांगने के मामले की सुनवाई शुक्रवार को एमपी/एमएलए न्यायालय के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी अर्पिता नारायण की अदालत में हुई. इस दौरान अभियोजन की ओर से सहायक लोक अभियोजक उमेश दीक्षित ने गवाह अरुण कुमार झा को बतौर गवाह अदालत में पेश किया. अरुण ने अपने बयान में बताया कि उन्हें घटना की कोई जानकारी नहीं है. सुनवाई के दौरान भाजपा सांसद ढुलू महतो हाजिर नहीं थे. उनकी ओर से उनके अधिवक्ता एन के सविता ने प्रतिनिधित्व का आवेदन दिया था. अदालत ने साक्ष्य के लिए अगली तारीख 12 जुलाई 2024 निर्धारित कर दी है.

रंजीत हत्याकांड में डॉक्टर का बयान दर्ज :

रंजीत सिंह हत्याकांड में शुक्रवार को जिला व सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में गवाह डॉक्टर विनित तिग्गा ने अपना बयान दर्ज कराया. उन्होंने मृतक का पोस्टमार्टम करने की बात कही. कहा कि गोली लगने से रंजय की मौत हुई थी. अदालत ने अभियोजन को गवाह पेश करने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख 10 जुलाई 2024 मुकर्रर कर दी.

मटकुरिया गोलीकांड अनुसंधानकर्ता का प्रतिपरीक्षण शुरू :

मटकुरिया गोलीकांड की सुनवाई शुक्रवार को को जिला व सत्र न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत में हुई. सुनवाई के दौरान कांड के अनुसंधानकर्ता शिव शंकर तिवारी का प्रतिपरिक्षण बचाव पक्ष द्वारा किया गया. इस दौरान अनुसंधानकर्ता कई बार बचाव पक्ष के अधिवक्ता समर श्रीवास्तव के सवालों के जवाब देने में असहज भी हुए. समयाभाव के कारण उनका प्रति परीक्षण पूरा नहीं किया जा सका. अदालत ने प्रति परीक्षण के लिए 22 जून की तारीख निर्धारित की है. अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपी पूर्व मंत्री बच्चा सिंह, व अन्य हाजिर नहीं थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें