Dhanbad News : सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी का 556 वां प्रकाश पर्व पांच नवंबर को सिंदरी गुरुद्वारा साहिब में मनाया जायेगा. प्रकाश पर्व के पूर्व रविवार से प्रतिदिन सुबह प्रभात फेरी का आयोजन किया जा रहा है. प्रभात फेरी में निशान साहिब की सेवा नरेंद्र सिंह द्वारा की जा रही है. परिवार ने सामूहिक रूप से प्रभात फेरी में उपस्थित संगत का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया. प्रभात फेरी में उपस्थित महिला संगतों द्वारा सुरेंद्र पाल सिंह के आवास में एक घंटे तक सबद गायन की प्रस्तुति की गयी. फिर गुरुद्वारा के ग्रंथी सरदार बलवीर सिंह द्वारा परिवार की भलाई के लिए अरदास एवं गुरु का हुकुमनामा सुनाया गया. सभी संगतों के बीच गुरु का प्रसाद वितरण कर संगतों को जलपान कराया गया. मौके पर गुरुद्वारा साहिब के प्रधान जसप्रीत सिंह रैनो, जगदीश्वर सिंह, सुरेंद्र पाल सिंह, लखजीत सिंह, डॉ स्मृति नागी, मनजीत सिंह उप्पल, प्रेम सिंह, बलबीर सिंह नागी, मोहन सिंह, कुलबीर सिंह, हरेंद्र सिंह, हरपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, हरविंदर सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरचरण सिंह, सतविंदर सिंह, जसपाल कौर, मनजीत कौर, रूपा कौर, सुरेंद्र कौर, रीता कौर, रीत कौर, दविंदर कौर, हरभजन कौर, गुरप्रीत कौर, प्रीत कौर, प्रीति कौर, सर्वजीत कौर, बाबी कौर आदि मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

