धनबाद.
धनबाद नगर निगम द्वारा पार्क मार्केट स्थित विवेकानंद चौक के पास 14 लाख की लागत से नवनिर्मित 16 दुकानों के आवंटन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. निगम की ओर से अब तक आवंटन प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. इसमें बिचौलिया के हावी होने की बात सामने आ रही है. एक-एक दुकान के लिए चार से पांच लाख तक की बोली लग रही है. नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने स्पष्ट किया है कि जो लोग पहले से यहां ठेला लगाकर कारोबार कर रहे हैं, उन्हें ऊपरी तल्ले पर दुकान देने की योजना थी, लेकिन अगर विवाद होता है, तो लॉटरी के माध्यम से सभी दुकानों का आवंटन किया जायेगा. दुकानों का काम अंतिम चरण में है. जैसे ही दुकान बनकर तैयार होंगे, लॉटरी के माध्यम से आवंटन की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बतातें चलें कि 14 लाख की लागत से विवेकानंद चौक के पास नगर निगम ने 36 वर्गफुट की 16 दुकानें बनायी गयी हैं. आठ दुकान नीचे है, तो आठ ऊपरी तल्ले पर. इधर, स्थानीय कारोबारियों का कहना है कि नगर निगम को चाहिए कि वह निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया अपनाये.लॉटरी के माध्यम से हो दुकानों का आवंटन : चेंबर
पार्क मार्केट चेंबर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया ने मांग की है कि पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी दुकानों का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होना चाहिए. उनका कहना है कि बोली प्रक्रिया में बिचौलियों की दखलंदाजी से छोटे कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.द डीएमसी मॉल की 24 दुकानों का हुआ एग्रीमेंट
द डीएमसी मॉल की 69 में 41 दुकानों की बंदोबस्ती हो चुकी है. 24 दुकानों का एग्रीमेंट हो गया है. शेष 17 आवंटित दुकानों के लिए एग्रीमेंट की प्रक्रिया चल रही है. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने बताया कि जो 28 दुकानें रह गयी हैं, उसकी भी ऑन लाइन बंदोबस्ती की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. मॉल की पार्किंग व मेंटेनेंस के लिए टेंडर निकाला जायेगा. इसका प्रारूप तैयार कर लिया गया है. जल्द टेंडर होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

