Dhanbad News : करमाटांड़ लैंड मार्क सोसाइटी के संजीत कुमार तिवारी को बलियापुर पुलिस ने बोकारो से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. बलियापुर थाना में उसके खिलाफ जमीन खरीदारी में साढ़े 13 लाख रुपये धोखाधड़ी का आरोप है. उसी आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मालूम हो कि 4 जून 2025 में झरिया निवासी आशीष सिंह ने क्षेत्र के करमाटांड़ स्थित लैंडमार्क समिति की जमीन खरीदारी को लेकर संजीत कुमार तिवारी के विरुद्ध साढ़े 13 लाख धोखाधड़ी किये जाने के संबंध में बलियापुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. पुलिस तब से संजीत तिवारी की तलाश कर रही थी. बुधवार की रात बलियापुर के थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बोकारो के गांधीनगर ओपी अंतर्गत दुर्गा मंडप के समीप क्वार्टर संख्या 213 में छापेमारी के उन्हें गिरफ्तार कर लिया, जिसे आज जेल भेज दिया गया. जेल भेजे गये संजीत कुमार तिवारी के विरुद्ध जमीन खरीदारी में धोखाधड़ी से संबंधित बलियापुर थाना एवं सरायढेला थाना में और कई मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

