Dhanbad News : अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रव्यापी अभियान वोकल फॉर लोकल आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम के तहत मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा ने लाइफ लाइन हॉस्पिटल झरिया में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान अस्पताल के निदेशक डॉ ओपी अग्रवाल ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पोस्टर और संकल्प पत्र का अनावरण किया, इस दौरान डॉ अग्रवाल ने कहा कि भारत की असली शक्ति उसके छोटे व्यापारियों, स्थानीय उत्पादों और परिश्रमी कारीगरों में निहित है. संयोजक दिनेश शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्थानीय उत्पादों, उद्योगों और कारीगरों को प्रोत्साहित करना है. मौके पर डॉ मनीष शर्मा, संयुक्त सचिव गौतम अग्रवाल व संयोजक दिनेश शर्मा सहित मंच के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

