Dhanbad News : मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा की ओर से ने झारखंड स्थापना दिवस पर देर रात जन सेवा आनंद सबके लिए कार्यक्रम के तहत जरूरतमंदों के बीच कंबल एवं गर्म वस्त्र का वितरण किया. इस दौरान गुरुवार की रात झरिया व धनबाद स्टेशन के साउथ साइड गेट के आसपास मौजूद जरूरतमंदों को कंबल एवं विशेष रूप से गर्म कपड़े वितरित किये गये. रात्रिकालीन सेवा अभियान का नेतृत्व शाखा अध्यक्ष डॉ मनीष शर्मा ने किया. कार्यक्रम में संयोजक सनी अग्रवाल, संकल्प अग्रवाल, सक्रिय सदस्य हितेन शर्मा व मयंक केजरीवाल ने उल्लेखनीय योगदान दिया. संयोजक सन्नी अग्रवाल ने बताया कि ऐसे जनसेवा कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

