धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के आर्ट एंड कल्चर विभाग में बुधवार को रवींद्र जयंती मनाया गया. मौके पर विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, संस्कृत की विभागाध्यक्ष डॉ गौरी मुंडा, हिंदी विभाग की डॉ रीता सिंह मौजूद थीं. आर्ट एंड कल्चर विभाग की एचओडी डॉ ताप्ति चक्रवर्ती के दिशा निर्देशन में विभाग के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया.थैलेसीमिया पर जागरूकता शिविर का आयोजन : धनबाद.
बीसीसीएल की ओर से सीएसआर योजना के तहत सीआइएसएफ के सहयोग से कोयलानगर स्थित जुबली हॉल में बुधवार से थैलेसीमिया को लेकर दो दिवसीय जागरूकता शिविर लगाया गया. शिविर का उद्घाटन बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्ण रमैया, सीआइएसएफ के डीआइजी विनय काजला ने किया. बुधवार को 106 मरीज आए थे, उनसे विवरण एकत्र किया गया. उन्हें अगले स्क्रीनिंग शिविर में अपने दस्तावेज लाने के लिए सूचित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है