Dhanbad News :राजगंज थाना क्षेत्र के चुंगी रोड पर गुरुवार शाम को घटित सड़क हादसे में तीन युवक घायल हो गये. बताया जाता है कि एक टाटा मैजिक से एक बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गयी, उसमें सवार राजगंज निवासी सत्यनारायण अग्रवाल के पुत्र पीयूष अग्रवाल की जांघ की हड्डी टूट गयी है. वहीं अभिषेक नामक युवक व एक अन्य को चोटें आयी है. सभी को इलाज के 108 एंबुलेंस से धनबाद एसएनएमसीएच भेजा गया है. बताया जाता है कि बेहतर इलाज के लिए घायलों के परिजन तीनों को एक निजी अस्पताल ले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

