जलता मैजिक वाहन. Dhanbad News: दोनों वाहन जल गये. घटना से गाड़ी मालिक को काफी नुकसान पहुंचा है. Dhanbad News: कतरास थाना क्षेत्र के कांको के समीप एक पंप के बगल में खड़े मैजिक व टेंपो में शुक्रवार की शाम अचानक आग लग गयी. घटना में मैजिक वाहन जल कर राख हो गया. वहीं टेंपो को भी नुकसान पहूंचा है. बताया जाता है कि स्थानीय निवासी तारकेश्वर मंडल दोपहर बाद अपने दोनों वाहन को घर के समीप खड़ा कर कहीं गया था. कुछ देर बाद अचानक दोनों वाहन में आग लग गयी. वाहन मालिक ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को बुझाने का प्रयास किया. लेकिन जब तक आग बुझायी गयी, मैजिक वाहन पूरी तरह जल गया. घटना से टेंपो को काफी नुकसान पहुंचा है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना से वाहन मालिक को काफी नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है