Dhanbad News : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल की ओर से शुक्रवार को सेवा पखवारा अंतर्गत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. शिविर का आरंभ प्रभारी डॉ श्रीनाथ कुमार ने रक्तदान कर किया. केंद्र के 29 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर में क्लब के अध्यक्ष शशिकांत शरण, लक्ष्मीकांत मिश्रा, विनोद मिश्रा, केसी पाल, सुनीता कुमारी, सावित्री पाल, लालचंद्र ठाकुर, आशीष कुमार, गणेश कुम्हार आदि थे. क्लब की ओर से सीएचसी प्रभारी डॉ श्रीनाथ और धनबाद ब्लड बैंक के राजीव कुमार को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इसके अलावा रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, सलाहकार चेयरमैन कुमार मधुरेंद्र सिंह, एसएनएमएमसीएच धनबाद से राजीव कुमार, अमृत कुमार, राहुल राणा, डॉ शेखर, भावेश चंद्र प्रकाश, राजेश कुमार और प्रीतम रवानी ने भी अहम योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

