Dhanbad News : भारतीय जीवन बीमा निगम कतरास कार्यालय के सामने गुरुवार को लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से विभिन्न मांगो के समर्थन में एकदिवसीय धरना दिया गया. धरना पर बैठे अभिकर्ताओं ने बताया कि ग्रुप मेडिक्लेम प्रीमियम जमा करने के बाद समय पर इलाज की राशि नहीं मुहैया करायी जा रही है. मृत्यु दावा भुगतान समय पर नहीं हो रहा है. कार्यालय भत्ता नही मिल रहा है. मौके पर राम नारायण गुप्ता, कुमार विनय, शैलेंद्र मोहन झा, रजनीश कुमार पांडेय, प्रेम कुमार तिवारी, सुप्रकाश चटर्जी, सत्यदेव चौधरी, शशि कुमार सिन्हा, रामू महतो, रामनाथ महतो, मृत्युंजय सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

