19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बेपटरी हुआ धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस का एलएचबी कोच

डीआरएम अखिलेश मिश्रा रेलवे इंजीनियरिंग और तकनीकी विभाग की टीम के साथ पहुंचे और ट्रेन को पटरी पर लाने का काम शुरू किया.

घंटों बाधित रहा रेल परिचालन

धनबाद के कोचिंग यार्ड के पास हुई घटना

दुबारा ट्रेन को पटरी पर लाकर 1.56 बजे किया गया रवाना

संवाददाता, धनबाद

धनबाद के कोचिंग यार्ड के पास शुक्रवार को ट्रेन संख्या 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस का एक एलएचबी कोच अचानक बेपटरी हो गया. इससे घंटों रेल परिचालन बाधित रहा. जानकारी के अनुसार कोचिंग यार्ड में शंटिंग के दौरान ट्रेन के एलएचबी काेच के पहिये ट्रैक से नीचे उतर गये. इससे रेल यातायात बाधित हो गयी. सूचना मिलते ही डीआरएम अखिलेश मिश्रा रेलवे इंजीनियरिंग और तकनीकी विभाग की टीम के साथ पहुंचे और ट्रेन को पटरी पर लाने का काम शुरू किया. घंटों मशक्कत के बाद कोच को दुबारा ट्रैक पर चढ़ाया गया. इसके बाद सुबह 11.35 बजे खुलने वाली ट्रेन को लगभग ढाइ घंटे विलंब से दोपहर के 1.56 बजे रवाना किया गया. इस दौरान धनबाद होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा.

प्वाइंट में गड़बड़ी बनी घटना का कारण :

जांच में रेलवे के अधिकारियों ने पाया कि पॉइंट में गड़बड़ी की वजह से दुर्घटना हुई है. जॉइंट रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाये जाने वाले कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई होगी.

विजयनगरम में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एलेप्पी एक्सप्रेस हुई प्रभावित

धनबाद.

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम स्टेशन यार्ड में शुक्रवार की सुबह मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दक्षिण जाने वाली ट्रेनों के पहिये थम गये. कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग स्टेशन पर रोक दी गया है. रेलवे के अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को रवाना हुई धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस के पहिए भी थमे रहे. शुक्रवार को विजयनगरम से ठीक पहले बोब्बिली स्टेशन पर लगभग छह घंटे से ज्यादा एलेप्पी एक्सप्रेस खड़ी रही. एलेप्पी से धनबाद की ओर से चलने वाली ट्रेन भी आंध्रप्रदेश के अन्नावरम स्टेशन के पास घंटों रूकी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel