धनबाद.
गया पुल अंडरपास की बदहाल स्थिति में सुधार के लिए जिला प्रशासन व पूर्व मध्य रेलवे (इसीआर) का संयुक्त प्रयास तेजी से जारी है. उपायुक्त आदित्य रंजन के निर्देश पर अंडरपास के समतलीकरण का काम पूरा कर लिया गया है. अब अगले चरण में पेवर ब्लॉक बिछाये जायेंगे, हालांकि यह काम नाली की मरम्मत के बाद शुरू किया जायेगा. बता दें कि समतलीकरण का काम मंगलवार की आधी रात से शुरू हुआ था. पहले चरण में श्रमिक चौक से बैंक मोड़ की ओर जाने वाले सड़क के हिस्से को समतल किया गया. वहीं बुधवार की रात बैंक मोड़ से श्रमिक चौक की ओर जाने वाले हिस्से का समतलीकरण किया गया, जो गुरुवार सुबह पांच बजे तक पूरा हुआ. उपायुक्त श्री रंजन ने बताया कि अंडरपास की सड़क को और मजबूत व टिकाऊ बनाने के लिए सीमेंट कंक्रीट के पेवर ब्लॉक बिछाए जायेंगे. इससे आम लोगों को आवागमन में राहत मिलेगी.अंडरपास का किया निरीक्षण
ज्ञात हो कि अंडरपास के दोनों ओर की नालियों से आने वाले पानी के कारण पेवर ब्लॉक बिछाने में बाधा आ रही है. समस्या को देखते हुए गुरुवार की शाम पथ निर्माण विभाग व पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने अंडरपास का संयुक्त निरीक्षण किया. इसमें स्पष्ट हुआ कि आसपास की नालियों की मरम्मत कर ही पानी के प्रवाह को नियंत्रित किया जा सकता है. पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथिलेश प्रसाद ने बताया कि पहले नाली की मरम्मत की जायेगी. इसके बाद पेवर ब्लॉक बिछाये जायेंगे. निरीक्षण में पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता जितेंद्र मिश्रा, नदीम अख्तर, पूर्व मध्य रेलवे के सीनियर डीइएन (को-ऑर्डिनेशन) प्रदीप कुमार, सीनियर डीइएन (स्टेट) रामचंदर राव व एइएन ओपी सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

