11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : पाइप में दूसरी जगह हुआ लीकेज, आज भी झरिया इलाके को नहीं मिलेगा पानी

Dhanbad News : पाइप में दूसरी जगह हुआ लीकेज, आज भी झरिया इलाके को नहीं मिलेगा पानी

Dhanbad News : 30 इंच पाइप लाइन में लीकेज से मंगलवार को झरिया व आसपास के क्षेत्रों में आंशिक जलापूर्ति हुई, लेकिन सभी लोगों को पानी नहीं मिला. जमाडाकर्मियों के अनुसार प्लांट के बाहर लगे वाशआउट में तकनीकी गड़बड़ी होने से जामाडोबा ट्रीटमेंट प्लांट से झरिया जलागार में मंगलवार की शाम जल भंडारण नहीं हो पाया. उससे झरियावासियों को बुधवार को जलसंकट से जूझना पड़ेगा. बताते चलें कि रविवार को जामाडोबा ट्रीटमेंट प्लांट के निकट लीकेज पाइप से पानी बह रहा था. पाइप की मरम्मत नहीं होने से दामोदर से जल भंडारण भी नहीं हो सका. मरम्मत करने वाले मजदूरों का कहना है कि 30 इंच पाइप से झरिया जलमीनार में पानी की आपूर्ति की जाती है. रविवार को प्लांट के निकट लीकेज हो जाने पर सोमवार को ठीक कर मंगलवार को सुबह पानी की सप्लाई की गयी. लेकिन उक्त पाइप में दूसरी जगह पर पुनः लीकेज हो गया. उससे आंशिक जलापूर्ति हुई. अब लीकेज मरम्मत बुधवार तक पूरी कर ली जायेगी.

लीकेज ठीक होने के बाद ही हो पायेगी जलापूर्ति : जमाडा

जमाडा जलकार्य अधिकारी आशुतोष राणा ने बताया कि पूर्व में हुए लीकेज को ठीक कर लिया गया है. मंगलवार की दोपहर झरिया को पानी दिया गया. लेकिन लीकेज हो जाने पर मरम्मत बुधवार तक हो पायेगी. ठीक करने के बाद ही झरिया में पानी की सप्लाई की जा सकेगी.

जलसंकट से परेशान भौंरा के लोग 20 को जीएम कार्यालय पर करेंगे प्रदर्शन

पूर्वी झरिया क्षेत्र के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में लापरवाही के कारण भौंरा की जनता पिछले बीस दिनों से पेयजलापूर्ति को लेकर परेशान है. इस समस्या को लेकर भौंरा में क्षेत्र के नागरिकों की एक आवश्यक बैठक मौसम महांति की अध्यक्षता में हुई. उसमें सर्वसम्मति से आगामी 20 फरवरी को इसके खिलाफ महाप्रबंधक कार्यालय का गेट जाम कर प्रदर्शन करने का फैसला किया गया. बैठक में विमल चक्रवर्ती, योगेंद्र महतो, टीपू महतो, परमेश्वर यादव, अशोक महतो, शंभु महतो, भोला विश्वकर्मा, रफीक अंसारी, परवेज अंसारी, धनु रवानी, जगीरा, महेंद्र आदि थे.

दो टाइम पानी सप्लाई की मांग को ले ग्रामीमों ने किया हंगामा

एग्यारकुण्ड दक्षिण पंचायत स्थित पानी टंकी से रोजाना दो टाइम पानी सप्लाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को हंगामा किया. ग्रामीणों ने कहा कि पानी सप्लाई में कार्यरत पंकज विश्वकर्मा ने बकाया भुगतान की मांग को लेकर एक ही टाइम जलापूर्ति कर रहा है. इससे लोगों को पर्याप्त पानी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों ने पानी टंकी के मुख्य द्वार पर हंगामा किया. पंकज विश्वकर्मा ने कहा कि सात माह से बकाया वेतन नहीं मिला है. इसलिए एक टाइम जलापूर्ति की जा रही है. मुखिया अजय राम व काकुली मुखर्जी ने बकाया भुगतान कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद कर्मी ने दो टाइम जलापूर्ति करने पर राजी हुआ. मौके पर वार्ड सदस्य दीपक सिंह, उपेंद्र सिंह, अरमान सिंह आदि थे.

ग्रामीण रैयत संघर्ष समिति ने भौंरा जीएम को सौंपा मांग पत्र

ग्रामीण रैयत संघर्ष समिति भौंरा ने 13 सूत्री मांग पत्र इजे एरिया के महाप्रबंधक को देकर समस्या का समाधान करने की मांग की है. रैयतों का आरोप है कि बीसीसीएल प्रबंधन द्वारा पहले किसानों की रैयती जमीन पर जबरन कोयला उत्खनन कार्य किया गया. फिर उस जमीन पर करीब पांच सौ फीट से भी अधिक ऊंचाई तक ओबी डंप कर पहाड़ बना दिया गया है. ओबी डंप से पूरे क्षेत्र में पर्यावरण पर प्रभाव पड़ रहा है. रैयत की ओर से कोल अधिकारी के पास शिकायत की जाती है. लेकिन अधिकारी ग्रामीण रैयतों को सिर्फ आश्वासन देकर उनको वापस भेज देता है. प्रबंधन के खिलाफ मशाल जुलूस निकालने की भी घोषणा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel