धनबाद.
सरायढेला थाना क्षेत्र के कुसुम विहार फेज टू में बुधवार को एक निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल से गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. उक्त मजदूर की पहचान बलियापुर के सिंगियाटांड़ निवासी सुधीर महतो का पुत्र उत्तम महतो (37 वर्ष) के रूप में हुई है. भवन के तीसरी मंजिल से लिफ्ट के लिए बन रहे गड्ढे में गिरने के बाद वहां काम कर रहे साथी मजदूरों ने उसे शहीद निर्मल शहीद मेमोरियल अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) धनबाद में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.मुआवजा के लिए शव के साथ प्रदर्शन
इधर घटना की सूचना मिलने पर बलियापुर से काफी संख्या में लोग एसएनएमएमसीएच पहुंचे. वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. पोस्टमार्टम के बाद ग्रामीणों शव के साथ बलियापुर के केंदुआटांड़ निवासी फ्लैट मालिक कुलदीप अग्रवाल के घर पहुंचे और मुआवजा के लिए प्रदर्शन करने लगे. समाचार लिखे जाने तक मुआवजा के लिए वार्ता चल रही है. मौके पर आशीष महतो, मुखिया दिलीप कुमार महतो, शत्रुघ्न महतो, मुर्तेज अंसारी, रमजान अंसारी, पुरुषोत्तम महतो, गौतम महतो, मुख्तार अंसारी, लाला अंसारी, दिलीप महतो, उमेश महतो, परेश महतो आदि मौजूद थे.पाइपलाइन का काम कर रहा था उत्तम
उत्तम महतो कुसुम बिहार में कुलदीप अग्रवाल के तीन मंजिला फ्लैट में पाइपलाइन का काम कर रहा था. इसी बीच बिल्डिंग में लिफ्ट के लिए बन रहे गड्ढे में वह गिर गया. इसके बाद साथ में काम करने वाले सभी लोग उसे अस्पताल ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. लोगों ने बताया कि उत्तम महतो धनसार निवासी ठेकेदार चितरंजन मिस्त्री के मातहत काम करता था.गांव में पसरा मातम
उत्तम महतो के मौत के बाद सिंगियाटांड़ में मातम छा गया हैं. पत्नी लक्ष्मी देवी समेत परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक को एक पुत्र व एक पुत्री हैं.एसएनएमएमसीएच पहुंचे जनप्रतिनिधि
उत्तम महतो की मौत की खबर पाकर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो, भाजपा नेत्री तारा देवी, झामुमो नेता जग्गू महतो, जेएलकेएम नेता आशीष महतो, मुखिया दिलीप कुमार महतो आदि एसएनएमएमसीएच पहुंचे और घटना की जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है