– एक करोड़ से अधिक राशि बकाया होने पर विभाग ने नीलामपत्रवाद पदाधिकारी को भेजा मामला
संवाददाता, धनबाद
श्रम विभाग ने बकाया टैक्स भुगतान में लापरवाही बरतने वाले 15 संस्थानों पर कार्रवाई करते हुए सर्टिफिकेट केस दायर किया गया है. श्रम विभाग का कहना है कि असेसमेंट ऑर्डर पारित होने के बावजूद तय समय सीमा के भीतर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया. ऐसे में मामला सीधे जिला नीलामपत्रवाद पदाधिकारी को भेज दिया गया.
राजस्व की वसूली में नहीं होगी ढिलाई
विभाग ने साफ किया है कि श्रमिकों और कर्मचारियों से जुड़े बकाया राजस्व की वसूली में ढिलाई नहीं बरती जाएगी. जानकारी के अनुसार, जिन संस्थानों पर यह कार्रवाई की गई है उनमें कई नामचीन स्कूल, होटल और व्यावसायिक प्रतिष्ठान शामिल हैं. इसमें आस्था ट्विन टॉवर, दून पब्लिक स्कूल, जीएम पब्लिक स्कूल, दामोदर वैली पब्लिक स्कूल, पाम इन होटल व डीपीएस स्कूल आदि हैं. इनमें केवल डीपीएस पर ही करीब 13 लाख रुपये टैक्स बकाया है. सभी 15 संस्थानों पर कुल मिलाकर बकाया राशि एक करोड़ रुपये से अधिक है. सहायक श्रम आयुक्त ने कहा कि सर्टिफिकेट केस की प्रक्रिया के तहत अब वसूली सुनिश्चित की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

