Dhanbad News : कुसमाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने नये विद्युत ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन किया. मौके पर सीओ मुरारी नायक, थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, विधायक प्रतिनिधि हीरालाल मोदक, प्रमुख प्रतिनिधि विजय रजक, राधेश्याम रजक, पंसस तपन रजक, मथुरा प्रसाद महतो, पेयजल व स्वच्छता विभाग के जेि लखीराम मांझी, एजीएम नवीन कुमार, सुमित कुमार आदि मौजूद थे. मालूम हो कि 12 दिन पूर्व कुसमाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में चोरों द्वारा विद्युत ट्रांसफॉर्मर का पार्ट्स पुर्जे व तेल चुरा लिये जाने से 12 पंचायतों के 27 गांवों में जलापूर्ति ठप थी. लोग पानी के लिए परेशान थे. प्रमुख ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों ग्रामीणों के साथ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में बैठक की थी. उसके बाद दो दिनों के अंदर नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन मिला था. उसी के आलोक में विभाग ने तत्परता के साथ विद्युत ट्रांसफार्मर वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में उपलब्ध कराया, जिसका विधिवत प्रमुख ने उद्घाटन किया. प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी ने कहा कि शनिवार से 27 गांवों में पानी का सप्लाई शुरू हो जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

