Dhanbad News :जेवीबीएनएल द्वारा आम उपभोक्ताओं के लिए चिरकुंडा सहायक अभियंता कार्यालय व कुमारधुबी मैथन मोड़ स्थित विभाग के कार्यालय में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. दोनों स्थानों पर शिविर में सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता अपनी समस्याओं को ले पहुंचे, जिनका निदान किया गया. चिरकुंडा में एई संतोष कुमार मंडल व कुमारधुबी में एई महेश प्रसाद महतो अपने सहयोगियों के साथ शिविर में मौजूद रहे. अधिकारीद्वय ने बताया कि सरकार के निर्देश पर उपभोक्ताओं की समस्या के निदान के लिए शिविर लगाया गया. शिविर में मोबाइल नंबर को अपडेट करने, सिक्यूरिटी मनी, लोड बढ़ाने सहित अन्य समस्या का निबटारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

