Dhanbad News : पहाड़पुर गांव में सोहराय के मौके पर रविवार को झूमर, नटुवा नाच के साथ-साथ बरदखूंटा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर लोगों ने शाम को गांव के मैदान में अपने-अपने बैलों को खूंटे में बांधकर ढोल नगाड़े के साथ सोहराय गीत गाते हुए बैलों को रिझाया गया. यह दौर देर शाम तक चलता रहा. वहीं सोहराय नृत्य गीत कार्यक्रम को देखने के लिए गांव के सैकड़ों लोग जुटे. उद्घाटन भाजपा नेत्री तारा देवी, उप प्रमुख आशा देवी मुखिया दिलीप महतो, महावीर महतो, पंसस दिवाकर महतो आदि ने किया। मौके पर महावीर महतो, हीरुचरण महतो, दुर्गा महतो, मनोज महतो, संजय महतो स्वप्न कुमार महतो आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

