जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम आयोजित
संवाददाता, धनबाद
झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एंड एम्पलॉइज फेडरेशन (झारोटेफ) की ओर से रविवार को टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एसएसएलएनटी सीएम एसओई गर्ल्स उच्च विद्यालय में जिला स्तरीय कर्मचारी शक्ति समागम किया गया. इसमें शिक्षक संवर्ग को एमएसीपी का लाभ, सेवानिवृत्ति की उम्र 62 वर्ष व केंद्रीय कर्मियों की तरह शिशु शिक्षण भत्ता का लाभ समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की गयी. सभी कर्मियों से 21 सितंबर को रांची में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की गयी. कर्मचारी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि 21 सितंबर का रांची कार्यक्रम आंदोलन की दिशा तय करेगा. इसमें अधिकतम उपस्थिति ही सफलता की कुंजी होगी. कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी अर्पिता चटर्जी व प्रमोद सिंह चौधरी ने किया.
वेबसाइट का उद्घाटन :
मुख्य अतिथि फेडरेशन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष नितिन कुमार ने झारोटेफ की वेबसाइट का उद्घाटन किया. विशिष्ट अतिथि मुख्य संगठन सचिव रविंद्र चौधरी ने चार्टर्ड ऑफ डिमांड की प्रमुख तीन सूत्री मांगों को रखा. मौके पर जिलाध्यक्ष जय होरो, बृजभूषण पांडेय, राकेश कुमार, संजय गिरी, प्रियंका कुमारी, अर्पिता चटर्जी और प्रमोद सिंह चौधरी ने संबोधित किया. प्रांतीय महासचिव उज्ज्वल तिवारी, उप महासचिव ब्रजेश भट्ट, सचेतक मो. इकबाल, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमारी, जोनल संगठन सचिव मो इम्तियाज, जिला सचिव राकेश कुमार, संध्या रानी, लक्ष्मी नारायण, नागेश्वर प्रजापति, जगजीत कौर, गौतम सहाय, उत्तम पासवान, गौतम कुमार, संजय गुप्ता, श्वेता अग्रवाल, सुरेन्द्र प्रसाद तुरी, प्रभात कुमार, किशन मंडल, विनोद कुमार, दीपक कुमार, सोनू सिंह, संतोष मुखर्जी, विजय कुमार, नगेंद्र कुमार, सजल दे, रामकुमार आर्य, राजा अंसारी, विनीता झा, चंदना तिवारी, शालिनी सिन्हा, रजिया सुल्तान और विभाष चौधरी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

