16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद रेलवे स्टेशन के पास स्लीपर का ढेर ढहा, सेल्फी ले रहे छात्र की मौत, एक घायल

Jharia News Today: धनबाद रेलवे स्टेशन के पास स्लीपर के ढेर के नीचे दबकर वहां सेल्फी ले रहे झरिया के एक छात्र की मौत हो गयी. वहीं, उसका ममेरा भाई घायल हो गया है. मृतक घर से यह कहकर निकला था कि वह अपने ममेरे भाई और दोस्तों के साथ दुर्गा पूजा घूमने धनबाद जा रहा है. बाद में आरपीएफ का फोन आया कि उनके बेटे की मौत हो गयी है और उसे पाटलिपुत्र अस्पताल में रखा गया है.

Jharia News Today| झरिया (धनबाद), विजय कश्यप : धनबाद जिले के झरिया में सुदामडीह थाना क्षेत्र के मोहलबनी निवासी बीसीसीएल कर्मी जोखन पासवान के इकलौते पुत्र जीत कुमार पासवान (14) की बुधवार की रात करीब 9:30 बजे मौत हो गयी. पुराना बाजार धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर प्लेटफॉर्म नंबर 7 के समीप जमा लोहे के स्लीपर के ढेर के ढह जाने से वह उसकी चपेट में आ गया. इससे उसकी मौत हो गयी. जीत कुमार का ममेरा भाई साहिल कुमार पासवान (15) घायल हो गया. उसका पैर टूट गया है.

सेल्फी लेते समय गिरे रेल के स्लीपर

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों वहां पर खड़े होकर सेल्फी ले रहे थे. तभी सजाकर रखा गया स्लीपर भरभराकर गिर पड़ा. घटना के बाद आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और दोनों को पाटलिपुत्र अस्पताल धनबाद पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद जीत को मृत घोषित कर दिया. साहिल के टूटे पर का प्लास्टर कर उसे छोड़ दिया.

Jharia News Today: नौवीं का छात्र था जीत कुमार पासवान

मृतक जीत कुमार पासवान सुदामडीह आईएसएल स्कूल में नौवीं का छात्र था. मृतक के पिता जोखन पासवान 2 माह पहले ही दूसरी जगह से ईजे एरिया के सुदामडीह एएसपी कोलियरी में स्थानांतरित होकर आये हैं. मृतक की तीन बहनें हैं. वह जोखन पासवान का इकलौता पुत्र था. मृतक का अंतिम संस्कार गुरुवार को मोहलबनी घाट पर किया गया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ममेरे भाई के साथ दुर्गा पूजा घूमने निकला था जीत

परिजनों ने बताया कि जीत अपने ममेरे भाई साहिल और कुछ अन्य दोस्तों के साथ बुधवार की सुबह करीब 9 बजे दुर्गा पूजा घूमने के लिए धनबाद के लिए निकला था. रात में आरपीएफ ने घटना की सूचना दी. इसके बाद मृतक जीत के पिता जोखन पासवान अपने परिचितों के साथ धनबाद पाटलिपुत्र अस्पताल पहुंचे और पुत्र का शव मोहलबनी आवास लेकर आये.

जीत का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम

जीत का शव घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था. मां बार-बार बेहोश हो रही थी. आसपास की महिलाएं और लोग परिजनों को संभालने में जुटे थे.

इसे भी पढ़ें

झारखंड में 24 घंटे में हुई 401 फीसदी अधिक वर्षा, राजदाह में सबसे ज्यादा 208 मिमी बारिश

झारखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश, दुमका जिले में उफनते नाले में बही 50 साल की महिला

घाटशिला के तामुकपाल में टेलर ने बाइक और साइकिल को मारी टक्कर, 1 की मौत, 3 जख्मी

अलका तिवारी ने झारखंड की पहली महिला राज्य निर्वाचन आयुक्त का पदभार संभाला, पति डीके तिवारी के बाद बनीं 8वीं SEC

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel