34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया बाजार समिति की दुकानों पर दबंगों का कब्जा, 100 दुकान और गोदाम, 7 से ही आता है किराया

Jharia Bazaar Samiti News: झरिया बाजार समिति में दुकानों पर अवैध कब्जा है. अवैध शराब का यहां कारोबार चलता है. यहां कुल 100 दुकानें और गोदाम हैं, लेकिन किराया सिर्फ 7 से आता है.

Jharia Bazaar Samiti News|धनबाद, सुधीर सिन्हा : धनबाद जिले की झरिया बाजार समिति की दुकानों पर दबंगों का कब्जा है. यहां लगभग 30 गोदाम व दुकान हैं. इसके अलावा 70 के आसपास छोटी दुकानें है. इसमें मात्र छह से सात गोदामों से बाजार समिति को किराया आता है. शेष गोदामों व दुकानों पर दबंगों का कब्जा है. यहां जनप्रतिनिधि भी दुकानों को कब्जा करने में पीछे नहीं हैं. स्थानीय दबंग के अलावा जनप्रतिनिधियों का दर्जनों दुकानों पर अवैध कब्जा है. बाजार समिति के पदाधिकारियों की सांठ-गांठ से स्थानीय दबंग हर माह लाखों रुपये भाड़ा वसूलते हैं. यह राशि दबंग या अधिकारियों की जेब में जाता है. शुक्रवार को बाजार समिति के सचिव विपुल कुमार ने झरिया बाजार समिति का निरीक्षण किया. इस क्रम में कई दुकानों पर अवैध कब्जा का मामला सामने आया. इसके अलावा जिनके नाम से गोदाम-दुकान आवंटित है, उन्होंने भी इसे किराया पर दे रखा है. अवैध कब्जाधारियों व भाड़े पर चल रही दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी है. इन्हें नोटिस भेजा जा रहा है.

बाजार समिति में चलता है अवैध शराब का कारोबार

झरिया बाजार समिति में अवैध शराब का कारोबार चलता है. 1986 में झरिया बाजार से फल व सब्जी कारोबारियों को यहां शिफ्ट कराने के लिए दुकानें बनायी गयी. अब यहां अवैध शराब की फैक्ट्री चल रही है. इसके अलावा चरस, गांजा व अफीम भी बिकता है. यहां से शराब बिहार में भी खपायी जाती है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अवैध कब्जा करनेवाले के खिलाफ नोटिस दिया गया है. साथ ही आवंटित दुकानों को भाड़ा पर देनेवालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. जरूरत पड़ी, तो एफआइआर भी दर्ज करायी जायेगी.

विपुल कुमार, सचिव, बाजार समिति

इसे भी पढ़ें

बच्चे अनुशासन तोड़ेंगे, तो आप होंगे जिम्मेदार, BBKMU ने राष्ट्रीय युवा महोत्सव में टीम भेजने से पहले ली अभिभावक की अंडरटेकिंग

निकाल लीजिए गर्म कपड़े, इतना गिरेगा तापमान, 7 जिलों में बिजली कड़केगी, बारिश होगी, होगा वज्रपात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें