Dhanbad News: अपने पिछले अनुभव से सबक लेते हुए बीबीएमकेयू प्रशासन ने नोएडा में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में शामिल होने वाले छात्रों के अभिभावकों से अंडरटेकिंग ली है. इसमें कहा गया है कि आपके बच्चे अनुशासन नहीं तोड़ेंगे. एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआइयू) द्वारा मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की 35 सदस्यीय टीम भाग लेगी. यह टीम आठ इवेंट्स के साथ कल्चरल प्रोसेशन में भी हिस्सा लेगी. टीम में 23 विद्यार्थी, आठ सहयोगी, कोच, टीम मैनेजर के रूप में चार शिक्षक शामिल हैं. टीम आगामी 28 फरवरी को नोएडा (गाजियाबाद) के लिए बस से रवाना होगी. इस बार टीम धनबाद से बस से नोएडा जायेगी. इस वर्ष एआइयू का राष्ट्रीय अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी में आयोजित किया जायेगा. यह महोत्सव मार्च के पहले सप्ताह में संपन्न होगा.
प्रतिभागी अनुशासनहीन हुए तो अभिभावक जिम्मेदार
टीम को नोएडा रवाना करने से पहले रविवार को सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों के अभिभावकों को बुलाकर उनसे लिखित अंडरटेकिंग ली गयी. इसमें कहा गया है कि अगर प्रतिभागियों द्वारा अनुशासनहीनता की जाती है, तो उसके लिए अभिभावक स्वयं जिम्मेदार होंगे. साथ ही यदि कोई प्रतिभागी अनुशासनहीनता का दोषी पाया जाता है और उस पर कोई कार्रवाई होती है, तो अभिभावक उस पर कोई आपत्ति नहीं करेंगे. पहले कुछ अभिभावकों ने इस अंडरटेकिंग पर आपत्ति जतायी, लेकिन बाद में सभी ने सहमति जताते हुए उस पर हस्ताक्षर कर दिया.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पिछले अनुभव से सबक
गौरतलब है कि जनवरी में क्षेत्रीय युवा महोत्सव के लिए रवाना होने के समय कुछ छात्रों और अभिभावकों ने बस की व्यवस्था को लेकर विरोध किया था. उस समय एनएसी की बस से टीम को ले जाने पर आपत्ति जतायी गयी थी. विरोध के बाद बस को बदला गया था. इसके अलावा, क्षेत्रीय युवा महोत्सव के दौरान एक छात्र ने अनुशासन का उल्लंघन भी किया था. इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव से पहले अभिभावकों से अंडरटेकिंग ली गयी है.
इन इवेंट्स में टीम लेगी हिस्सा
- लाइट वोकल (इंडियन)
- वन एक्ट प्ले
- कोलाज
- वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो
- इलोक्यूशन
- ग्रुप सांग (इंडियन)
- माइम
- कार्टूनिंग
इसे भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान पर भारत की धमाकेदार जीत का रांची में मना जश्न, देखें Video
बिना पढ़ाये फार्मेसी की डिग्री बांटने की शिकायत के बाद अनिवार्य होगी आधारयुक्त बायोमीट्रिक अटेंडेंस