Dhanbad News : निरसा इंस्पेक्टर ऑफिस के पीछे कॉलोनी में समाजसेवी मनोज सिंह द्वारा शुक्रवार रात को चैता का आयोजन किया गया. इस दौरान लोग झूमने रहे. कार्यक्रम में पहुंची नर्तकियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. व्यास संजय राय व काशीनाथ शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना, मां काली एवं मां सरस्वती की वंदना से की.
एक से बढ़ कर एक चैता गान सुन झूम श्रोता
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पीएन सिंह ने कहा कि लोक संस्कृति को बचाना जरूरी है. लोक संस्कृति हमारी धरोहर है. यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. लोक संस्कृति में पारंपरिक ज्ञान, रीति-रिवाज, कला, संगीत शामिल हैं, जो हमारे जीवन को रंगीन और समृद्ध बनाती है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जमसं के महासचिव सिद्धार्थ गौतम, इसीएल मुगमा क्षेत्र के महाप्रबंधक ओपी चौधरी, जीसीपीएल के महाप्रबंधक सत्य नारायणन आदि ने अपने विचार रखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुरेश सिंह, बजरंग सिंह, राजकुमार सिंह, रामपाल, अर्जुन भुइंया, रुद्र प्रताप सिंह, सागर कुमार सिंह, शुभम पाल, बंटी सिंह, मुन्ना यादव, मिथुन बेग आदि की भूमिका अहम रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

