Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच के समीप बने सुपर स्पेशियलिटी के 10 विभागों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए बुधवार को साक्षात्कार लिया गया. मेडिकल कॉलेज में हुए साक्षात्कार में अलग-अलग विभागों के नौ विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल हुए. यूरोलॉजी के लिए सर्वाधिक तीन, प्लास्टिक सर्जरी व न्यूरो सर्जरी के दो-दो एवं गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी व इंडोनेटिक्स के एक-एक चिकित्सक ने साक्षात्कार दिया. दिन के 11 बजे मेडिकल कॉलेज स्थित प्राचार्य के चेंबर में साक्षात्कार शुरू हुआ. प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया के अलावा सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ सुनील कुमार, मेडिसिन के एचओडी डॉ यूके ओझा व डॉ एलबी टुडू के अलावा एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) पीयूष कुमार ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से साक्षात्कार लिया. दोपहर तीन बजे तक साक्षात्कार की प्रक्रिया चली. सभी चिकित्सकों से दस्तावेज ले लिये गये हैं. उपायुक्त की स्वीकृति के बाद सुपर स्पेशियलिटी के लिए चयनित चिकित्सकों के नाम की घोषणा की जायेगी.
कार्डियोलॉजी समेत कई विभागों के लिए एक भी चिकित्सक नहीं पहुंचे :
बता दें कि सुपर स्पेशियलिटी में कार्डियोलॉजी, कार्डियो वैस्कुलर थोरैसिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, यूरोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, मेडिकल गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी व सर्जिकल गेस्ट्रोइन्ट्रोलॉजी के विशेष चिकित्सकों की नियुक्ति की योजना है. बुधवार को हुए साक्षात्कार में इनमें से कई विभागों के चिकित्सक नहीं पहुंचे. ऐसे में सभी पद पर चिकित्सकों की नियुक्ति होने तक प्रत्येक माह के द्वितीय व चतुर्थ बुधवार को साक्षात्कार आयोजित किया जायेगा.एक मरीज पर 300 व अधिकतम डेढ़ लाख किया जायेगा भुगतान : सुपर स्पेशियलिटी के लिए नियुक्त चिकित्सकों को डीएमएफटी के जरिये बहाल करने की प्रक्रिया चल रही है. फिलहाल सुपर स्पेशियलिटी में ओपीडी सेवा बहाल करने की तैयारी है. ओपीडी में प्रति मरीज चिकित्सीय परामर्श प्रदान करने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को 300 रुपये भुगतान किया जायेगा. एक चिकित्सक को अधिकतम डेढ़ लाख रुपये माह में भुगतान किया जायेगा.
साक्षात्कार में शामिल हुए ये चिकित्सक
प्लास्टिक सर्जरी : डॉ गौरव प्रकाश, डॉ धनंजय कुमार सिन्हा.यूरोलॉजी : डॉ गौरव प्रकाश, डॉ सौरव कुमार, डॉ साकेत नारनोली.
गेस्ट्रोइंट्रोलॉजी : डॉ संजय कुमार सिंह.न्यूरोसर्जरी : डॉ वैभव कुमार, डॉ नवनीत कुमार जिंदल.
इंडोनेटिक्स : डॉ सोनल कुमारी.बोले प्राचार्य :
एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया ने कहा कि साक्षात्कार में कई विभाग के चिकित्सक शामिल हुए. वहीं कुछ महत्वपूर्ण विभाग के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक शामिल नहीं हुए. आशा है कि इस माह के चतुर्थ बुधवार को आयोजित होने वाले साक्षात्कार में अन्य विशेष विभाग के चिकित्सक साक्षात्कार में शामिल होंगे. जल्द ही साक्षात्कार में चयनित चिकित्सकों के नाम की घोषणा की जायेगी.एसएनएमएमसीएच में बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
एसएनएमएमसीएच में बुधवार की देर रात बच्चा वार्ड में भर्ती एक बालक की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा किया. परिजन इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए वार्ड में मौजूद डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मियों से उलझ गये. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को बुला लिया. पुलिस के आने के बाद भी परिजन शांत नहीं हो रहे थे. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया. हालांकि इस घटना के बाद तनाव को देखते हुए काफी देर तक पुलिस मौके पर मौजूद रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है