Dhanbad News : टाटा स्टील झरिया डिवीजन के डिगवाडीह क्लब में शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया. उद्घाटन सुनीता राजोरिया व लक्ष्मी सिंह ने किया. इस अवसर पर दिव्या ठाकुर, मिली सिंह, सोनिया अमन, श्रीपर्णा सामंता और श्वेता मिश्रा (हेड, एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन) उपस्थित थीं. इस अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. उसमें विविध परंपराओं, रीति-रिवाजों और कला रूपों को प्रस्तुत करने और उनका जश्न मनाने के लिए एक मंच प्रदान किया गया. महिलाओं के सशक्तीकरण और उनकी भूमिका की सराहना की गयी. इस कार्यक्रम में सौ से अधिक महिला कर्मचारियों ने भाग लिया. इस वर्ष के अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की थीम एक्सेलरेट एक्शन है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है