14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: कॉलेजों की लापरवाही के कारण इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता रद्द

Dhanbad News: खिलाड़ी शिकायत लेकर पहुंचे विश्वविद्यालय

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) में शुक्रवार को आयोजित होने वाली इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता अचानक रद्द कर दी गयी. खिलाड़ियों को इसकी जानकारी पहले से नहीं दी गयी थी. कई खिलाड़ी प्रतियोगिता स्थल पर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि आयोजन रद्द हो गया है. इससे नाराज खिलाड़ी और उनके अभिभावक सीधे विवि पहुंचे और डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी तथा स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ जयगोपाल मंडल से मिले. उन्होंने प्रतियोगिता रद्द करने का कारण पूछा और इसे पुनः आयोजित करने की मांग की. अधिकारियों ने बताया कि यह प्रतियोगिता कॉलेजों द्वारा समय पर भागीदारी की सूचना नहीं देने के कारण रद्द की गयी है. विवि के स्पोर्ट्स ऑफिसर ने कहा कि सभी खेलों का कैलेंडर पहले से तय होता है. शिकायत करने पहुंचे खिलाड़ियों में जीएन कॉलेज, चास कॉलेज, विस्थापित कॉलेज और आरवीएस कॉलेज बोकारो के खिलाड़ी शामिल थे.

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को मिली थी जिम्मेदारी

इस वर्ष इंटर कॉलेज जूडो प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को दी गयी थी. विवि प्रशासन ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया था कि 10 अक्तूबर (शुक्रवार) को होने वाली प्रतियोगिता के लिए सात अक्तूबर तक अपनी भागीदारी की लिखित सूचना मेजबान कॉलेज को दें. लेकिन तय समय सीमा तक केवल विस्थापित कॉलेज, बोकारो ने ही अपनी भागीदारी की पुष्टि की. अन्य किसी कॉलेज से सूचना नहीं मिलने पर एसएसएलएनटी महिला कॉलेज ने विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराया. इसके बाद विवि ने प्रतियोगिता रद्द करने का निर्णय लिया. डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी ने बताया कि किसी भी इंटर कॉलेज प्रतियोगिता के आयोजन के लिए कम से कम तीन कॉलेजों की भागीदारी जरूरी होती है. इस बार पर्याप्त आवेदन नहीं मिलने के कारण विवि ने यह प्रतियोगिता रद्द की है और इसका नोटिस भी जारी कर दिया गया.

खिलाड़ियों में मायूसी

प्रतियोगिता रद्द होने से खिलाड़ियों में निराशा है. जीएन कॉलेज के तीसरे सेमेस्टर के छात्र व जूडो खिलाड़ी मोहम्मद इमरान ने कहा कि उन्हें इस प्रतियोगिता से काफी उम्मीदें थीं. उन्होंने पिछले वर्ष राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा दिखायी थी और इस बार बेहतर प्रदर्शन की तैयारी में थे. वहीं, जीएन कॉलेज के छात्र संभव कुमार के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने पिछले वर्ष विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर तक किया था और बेहतर प्रदर्शन किया था. वह इस खेल में करियर बनाना चाहता है, लेकिन प्रतियोगिता रद्द होने से उसका मनोबल टूट गया है. विवि पहुंचने वाले अन्य खिलाड़ियों में आरवीएस कॉलेज बोकारो के ऋतिक कुमार, चास कॉलेज की सिमरन कुमारी, आरती पांडेय और तरन्नुम परवीन शामिल थे. सभी ने विवि प्रशासन से अनुरोध किया कि प्रतियोगिता को किसी वैकल्पिक तिथि पर पुनः आयोजित किया जाये ताकि खिलाड़ियों की मेहनत और तैयारी व्यर्थ न जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel