Dhanbad News: एसएनएमएमसीएच : झारखंड आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक आज करेंगे अस्पताल का निरीक्षणDhanbad News: झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक (इडी) अबू इमरान के 21 नवंबर को प्रस्तावित एसएनएमएमसीएच के निरीक्षण को लेकर अस्पताल प्रबंधन हरकत में आ गया है. गुरुवार को अस्पताल अधीक्षक सह प्रभारी प्राचार्य डॉ डीके गिंदौरिया ने विभिन्न वार्डों, इमरजेंसी और महत्वपूर्ण यूनिट का जायजा लिया. इस दौरान अस्पताल के कई वार्डों और गलियारे में गंदगी और धूल-मिट्टी जमा देख डॉ गिंदौरिया नाराज दिखे. उन्होंने सफाई एजेंसी के कर्मियों को फटकार लगाते हुए तुरंत सफाई कराने का निर्देश दिया. अधीक्षक ने स्पष्ट कहा कि मरीजों की सुविधा और संक्रमण नियंत्रण के लिए साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने एजेंसी के सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वार्डों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाे और निरीक्षण तक सभी संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरती जायें. अधीक्षक ने इमरजेंसी वार्ड से लेकर मेडिसिन, सर्जरी, पीडियाट्रिक, स्त्री रोग समेत सभी प्रमुख वार्डों का निरीक्षण किया. उन्होंने दवा की उपलब्धता, बेड की स्थिति, साफ-सफाई और चिकित्सकों की उपलब्धता की जानकारी ली. कई वार्ड की दीवारों में पड़ी दरार, जर्जर फर्नीचर और अव्यवस्थित उपकरणों को देखकर उन्होंने विभागों को सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया.
वार्डों की टूटी खिड़कियां व अन्य सामानों को बदलने का काम शुरू
डॉ गिंदौरिया ने अस्पताल की क्षतिग्रस्त खिड़कियां, टूटे शीशे और खराब फ्रेम को विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से मरम्मत कराने का आदेश दिया. निर्देश के बाद कई वार्डों में खिड़कियों को दुरुस्त करने और पुराने शीशे बदलने का काम शुरू कर दिया गया है. अधिकारियों के अनुसार इडी के दौरे से पूर्व अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर स्थिति में लाने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

