Indian Railways News: धनबाद, वेंकटेश शर्मा-झारखंड से जम्मू और चंडीगढ़ का सफर और आसान हो गया. यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए रेलवे धनबाद-जम्मूतवी एवं जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन और धनबाद-चंडीगढ़ एवं चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल ट्रेन में दो अतिरिक्त कोच जोड़ेगा. धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन और धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन 15 अप्रैल को खुलेगी.
धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन दो अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी
15 अप्रैल से धनबाद से खुलने वाली ट्रेन (संख्या 03309) धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल एवं 16 अप्रैल से जम्मूतवी से खुलने वाली ट्रेन (संख्या 03310) जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल ट्रेन को दो अतिरिक्त तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच के साथ चलाया जाएगा. धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन को 16 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच के स्थान पर 18 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच के साथ चलाया जाएगा, ताकि यात्रियों को सफर करने में परेशानी नहीं हो. उन्हें बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में रेलवे ने ये कदम उठाया है.
ये भी पढे़ं: Video: झारखंड का अद्भुत गांव, जिसकी PM Modi ने की थी तारीफ, तत्कालीन CM रघुवर दास ने दिया था 1 लाख का इनाम
धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन दो अतिरिक्त कोच के साथ चलेगी
15 अप्रैल से धनबाद से खुलने वाली ट्रेन (संख्या 03311) धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन एवं 17 अप्रैल से चंडीगढ़ से खुलने वाली ट्रेन (संख्या 03312) चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल ट्रेन को दो अतिरिक्त तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच के साथ चलाया जाएगा. इसके परिणामस्वरूप धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल ट्रेन को 16 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच के स्थान पर 18 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी कोच के साथ चलाया जाएगा.
ये भी पढे़ं: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सिदो-कान्हू जयंती पर 437.85 करोड़ की सौगात, कहा-अब दौड़ेगा झारखंड
रेल यात्रियों का सफर होगा आसान-मोहम्मद इकबाल
धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने जानकारी दी है कि रेल यात्रियों का सफर आसान हो और उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है.
ये भी पढे़ं: रांची एयरपोर्ट पर CEC ज्ञानेश कुमार का स्वागत, 12 और 13 अप्रैल को वॉलेंटियर और BLO से करेंगे बातचीत