धनबाद.
सिंफर ऑडिटोरियम में गुरुवार को ”फ्यूचर रेडी धनबाद” के निर्माण के लिए हितधारक परामर्श बैठक हुई. इसका आयोजन टास्क फोर्स-सस्टेनेबल जस्ट ट्रांजिशन (झारखंड सरकार), धनबाद जिला प्रशासन व सेंटर फॉर एनवायरनमेंट एंड एनर्जी डेवलपमेंट (सीड) ने संयुक्त रूप से किया. इसका उदेश्य एक समावेशी, व्यावहारिक और दीर्घकालिक आर्थिक विविधीकरण योजना तैयार करना है, जो कोयला आधारित अर्थव्यवस्था से हरित ऊर्जा आधारित विकास की ओर धनबाद को अग्रसर करे. इस दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि इस परिवर्तनकाल में जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योगों की भागीदारी बेहद जरूरी है. ‘फ्यूचर रेडी धनबाद’ की रणनीति ऐसी होनी चाहिए जो आर्थिक रूप से मजबूत, पर्यावरण के अनुकूल व सामाजिक रूप से समावेशी हो.बड़ी योजना और निवेश की आवश्यकता
निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि जस्ट ट्रांजिशन को सफल बनाने के लिए कृषि, वानिकी और जल संसाधनों पर आधारित समुदायों को ध्यान में रखते हुए बड़ी योजना और निवेश की आवश्यकता है. टास्क फोर्स के अध्यक्ष एके रस्तोगी ने कहा कि भविष्य के धनबाद निर्माण के लिए अणु व इलेक्ट्रॉन को ग्रीन करने पर मंथन करने की आवश्यकता है. हमे जीवाश्म ईंधन का विकल्प खोजना होगा. सिंफर निदेशक अरविंद मिश्रा ने कहा कि जस्ट ट्रांजिशन के लिए कई विकल्प खोजने होंगे. जीडीपी, उद्योगों व समाज के अंतिम व्यक्ति की जीविका व रहन-सहन पर इसका असर नहीं पड़े, उसका भी ख्याल रखना होगा. सीड के अश्विनी अशोक ने पीपीटी के जरिए धनबाद की संभावनाओं को रेखांकित किया. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा व वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में कोलियरी मजदूर संघ, बीसीसीएल, टाटा स्टील, आइआइटी आइएसएम व अन्य संस्थानों के प्रतिनिधियों ने बांस की खेती, सीओ टू निगेटिव टेक्नोलॉजी, सौर ऊर्जा को प्रोत्साहन व वृहद पौधरोपण जैसे सुझाव दिए. मौके पर बीसीसीएल के निदेशक (मानव संसाधन) मुरली कृष्ण रमैया, स्टील ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के राजीव तिवारी, उद्योगपति सुरेंद्र कुमार सिन्हा, टाटा स्टील, हर्ल, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, सहायक श्रमायुक्त प्रवीण कुमार, रंजीत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, डीपीएम जेएसएलपीएस शैलेश रंजन, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है