Dhanbad News: धनबाद.
धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल ट्रेन के प्रस्थान करने में अव्यवस्था के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. धनबाद स्टेशन में यात्रियों के बीच चर्चा थी कि ट्रेन विलंब से खुलेगी. लेकिन शाम के चार बजते ही अचानक से बिना हॉर्न बजाये ट्रेन को खोल दिया गया. इसके कारण एक वक्त के लिए धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर अफरा-तफरी जैसा माहौल बन गया. लोग चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास करने लगे. तभी किसी ने चेनपुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. 10 मिनट तक ट्रेन रुकी रही. इसके बाद फिर से ट्रेन रवाना हुई.नहीं जली थी लाइट :
ट्रेन को धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या पांच पर लगाया गया था. एसी कोच के अटेंडेंट की ओर से यात्रियों को बताया गया कि ट्रेन विलंब से रवाना होगी. लोग भी प्लेटफॉर्म पर उतर कर जरूरत के अनुसार सामान व पानी खरीदारी करने लगे. इसी बीच 4 बजे अचानक से ट्रेन खुल गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

