22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : फाइव जी के युग में टू जी ई-पॉश मशीन के भरोसे जनवितरण प्रणाली

स्मार्ट पीडीएस के सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आ रही परेशानी, डीलर व लाभुक दोनों हैं परेशान

जिले में जन वितरण प्रणाली व्यवस्था तकनीकी खामियों से जूझ रही है. स्मार्ट पीडीएस के सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद जनवितरण प्रणाली में इस्तेमाल होने वाली ई-पॉश मशीनों में बार-बार लॉगिन-लॉगआउट के अलावा नेटवर्क, कार्ड की समस्या सामने आ रही है. इससे राशन वितरण प्रभावित हो रहा है. डीलरों को दुर्गा पूजा से पहले लोगों में अनाज वितरण करना है. इस वजह से वे भी दबाव में हैं. जानकारी के अनुसार, जिले में राशन वितरण के लिए विजन टेक कंपनी की मशीनें उपयोग में लायी जा रही हैं. लेकिन जब देश भर में 5जी तकनीक का दौर शुरू हो चुका है, इस मशीन में अभी भी 10 साल पुराने टू जी नेटवर्क का उपयोग हो रहा है. इस वजह से मशीनों को नेटवर्क से जोड़ने में परेशानी हो रही है.

कार्ड धारकों की डिटेल खुलने में भी हो रही दिक्कत :

डीलरों ने बताया कि टू जी मशीन होने की वजह से मशीनों में लॉगिन करने में लगातार समस्या आ रही है. फिंगरप्रिंट स्कैन नहीं हो पा रहा है. कार्डधारकों की डिटेल खुलने में दिक्कत हो रही है. इससे लाभुकों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता है. आपूर्ति विभाग ने इस समस्या को गंभीर मानते हुए निदेशालय को पत्राचार किया है. कहा गया है कि इस तकनीकी गड़बड़ी को जल्द से जल्द सुधारा जाये, ताकि त्योहार के समय राशन वितरण प्रभावित न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel