गाेंदुडीह ओपी क्षेत्र अंतर्गत कबीर आश्रम के समीप अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी. गंभीर स्थिति में उसे गुरुवार की रात एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. घायल ललन पासवान (47 वर्ष) ईस्ट बसुरिया के कोल डंप इलाके का रहनेवाला है. अपराधियों ने उसके गले में गोली मारी है. गोली गले की बांयी ओर से छूते हुए निकल गयी. एसएनएमएमसीएच में इलाजरत ललन पासवान ने बताया कि गुरुवार की रात वह गोंदुडीह कांटा घर के पास कबीर आश्रम के समीप वह बैठा हुआ था. वहां, पहले से कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे. इस बीच लोगों के साथ उसका विवाद हुआ. पहले युवकों ने उनपर पत्थर से वार करना शुरू कर दिया. बाद में शराब पी रहे लोगों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी. युवकों ने उसके ऊपर गोली चला दी. गोली उसके गले से छूते हुए निकल गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे इलाज के लिए भूली शक्ति मार्केट स्थित वर्मा क्लिनिक ले जाया गया. बाद में उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. घायल के बयान के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
कोयले के अवैध धंधे में वर्चस्व को ले विवाद की चर्चा :
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों में कोयले के अवैध धंधे को लेकर गोली चलने की चर्चा है. स्थानीय लोगों के अनुसार घायल ललन पासवान कोयले के धंधे से जुड़ा हुआ है. गुरुवार की सुबह भी उसका केंदुआ के कुछ आपराधिक किस्म के लोगों के साथ विवाद हुआ था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है