Dhanbad News: धनबाद-बोकारो फोरलेन के भटमुड़ना के पास सोमवार दिन 11 बजे टेलर की चपेट में आने से सांसद ढुलू महतो व विधायक शत्रुघ्न महतो के आवासीय कार्यालय के प्रभारी नरेश सिंह (60) की मौत हो गयी. सूचना मिलने पर कतरास पुलिस पहुंची. भीड़ के कारण फोरलेन कुछ देर के लिए जाम हो गयी. मृतक की पहचान होने के बाद उनके इकलौते पुत्र नितेश कुमार सिंह व अन्य परिजन पहुंचे. करीब साढ़े 12 बजे शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. टेलर को आकाशकिनारी के पास से लोगों ने पकड़ लिया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नरेश सिंह चिटाही स्थित सांसद-विधायक के कार्यालय में अपना काम निबटा कर सुनील नामक युवक के साथ बाइक से कोयला भवन के लिए निकले. जैसे ही बाइक भटमुड़ना कट के पास पहुंची, बाइक असंतुलित हो गयी. इसी बीच बोकारो की तरफ से आ रहे टेलर जेएच02बीक्यू-5076 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. टेलर का सबसे अंतिम चक्का बाइक पर चढ़ा था. चालक को लोगों ने पकड़ कर पिटाई भी कर की. चालक ने बताया कि उसे पता भी नहीं कि उसके वाहन से किसी की मौत हुई है. कतरास थानेदार असित कुमार सिंह ने बताया कि टेलर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया गया है. कांड अंकित करने की प्रक्रिया चल रही है.
जिंक कंपनी से ले चुके थे वीआरएस, लखीसराय के थे रहने वाले
नरेश सिंह टुंडू जिंक कॉलोनी के पास रहते थे. वह हिंदुस्तान जिंक कंपनी से कई वर्ष पहले वीआरएस ले चुके थे. उसके बाद वह बीसीसीएल में एटक के माध्यम से मजदूरों का काम निबटारा करते थे. सांसद-विधायक के आवासीय कार्यालय के सारे काम वह निबटाते थे. वह मूल रूप से बिहार के बढ़इया लखीसराय के रहने वाले थे. मृतक को एक पुत्र व पांच पुत्रियां हैं. निधन पर सांसद-विधायक समर्थकों ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

