Dhanbad News : चिरकुंडा नप क्षेत्र में लगभग 55 लाख रुपए की लागत से बनने वाली तीन बड़ी योजनाओं का शिलान्यास विधायक अरूप चटर्जी, इओ प्रियंका कुमारी व सांसद प्रतिनिधि प्रशांत बनर्जी ने शुक्रवार को किया. जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा कुमारधुबी ओवरब्रिज के नीचे लगभग 18 लाख रुपए की लागत से आठ दुकान, वार्ड 16 व 18 में लगभग 35 लाख रुपए की लागत से नाली निर्माण योजना का शिलान्यास किया गया. जल्द ही अन्य बड़ी योजनाओं के शिलान्यास की बात कही गयी. मौके पर इओ प्रियंका कुमारी, पूर्व अध्यक्ष डबलू बाउरी, एइ अंकित परासर, जेइ शोभिक मंडल, अरविंद कुमार, संतु चटर्जी, वरुण दे, सुनीता देवी, विजय यादव, अमरेश चक्रवर्ती, कल्याण राय आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

