Dhanbad News : बाघमारा थाना क्षेत्र के रथटांड़ अंसारी मोहल्ला में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों पक्षों में से महिला सहित दो लोग घायल हो गये. एक पक्ष के मेराज आलम की पत्नी खुशबू खातून ने पड़ोसी लाडला खान के खिलाफ बाजार जाने के क्रम में अभद्र व्यवहार करने एवं मारपीट करने तथा बीच-बचाव करने आये पुत्र का सिर फोड कर गंभीर रूप रूप से घायल करने का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष के मो जमाल ने मेराज खान एवं उनके पुत्र दाउद शेख के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने एवं गर्भवती महिला को गंभीर चोट पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

