Dhanbad News : निरसा थाना क्षेत्र निरसा जामताड़ा रोड स्थित बिरला ढाल में शनिवार को ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी के नेतृत्व में अभिषेक गुप्ता की राशन दुकान से डियर कंपनी की आधी बोरी अवैध लॉटरी टिकट बरामद किया. छापेमारी के बाद ग्रामीण एसपी ने निरसा थाना प्रभारी अनिल कुमार शर्मा को मामले को सुपुर्द कर दिया है. सूत्रों के अनुसार हजारों रुपये का फर्जी तरीके से अवैध लॉटरी का भंडारण एवं बिक्री करने का मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान एवं उसके आसपास से प्रतिदिन लाखों रुपया का अवैध लॉटरी का कारोबार संचालित होता है. छापेमारी करने पहुंची पुलिस के पहुंचते ही संचालक मौके पर से भाग खड़े हुए. थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने कहा कि नामजद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
प्रतिदिन होता है लाखों का अवैध कारोबार
शहर से लेकर गांव तक प्रतिदिन लाखों रुपया का अवैध लॉटरी का कारोबार पूरे निरसा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में संचालित है. निरसा बाजार के सक्रिय गिरोह के सदस्य इसमें अहम भूमिका निभाते हैं. मुख्य भूमिका में कोई झुनझुनवाला गिरोह का बताया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

